18 जनवरी 2022 स्मृति दिवस पर हिमाचल प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भ्राता वीरेंद्र कंवर पिताश्री प्रजापिता ब्रह्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित करने उप सेवा केंद्र सुन्नी पधारे जँहा उन्होंने सबसे पहले बाबा के कमरे में बैठ कर योग किया और तत्पश्चात ब्रह्मा बाबा की अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
इस अवसर पर उनके साथ गौसदन के चेयरमैन भ्राता अशोक शर्मा तथा दीनदयाल हॉस्पिटल शिमला के मेडिकल डायरेक्टर भ्राता डॉ लोकेंद्र भी उपस्थित रहे। माननीय मंत्री जी को भ्राता बी के रेवा दास ने संस्था की गति विधियों के बारे में अवगत कराया और बी के शकुंतला बहन ने साहित्य और प्रसाद भेंट किया।अंत में मंत्री जी तथा उनके साथ आये स्टाफ तथा पुलिस कर्मियों को ब्रह्मा भोजन करा कर विदाई दी गयी।