News

आदरणीय मुन्नी दीदी जी का दो दिवसीय सुन्नी प्रवास -Respected Munni Didi Ji’s Two Day Sunni Visit

दिनांक 29 अप्रैल, 2023 को मधुवन मुख्यालय से आदरणीय मुन्नी दीदी जी लगभग 25 मधुवन वासियों सहित दो दिवसीय प्रवास पर सुन्नी [शिमला] हिमाचल प्रदेश पधारी l

सबसे पहले तो प्रकृति ने मुसलाधार वर्षा द्वारा इनका स्वागत किया l उसके पश्चात् जैसे ही दीदी जी स्थानीय विश्राम गृह पहुंची वहां एकत्रित स्थानीय लोगों ने ‘दीदी माँ की जय हो’ – ‘गुरु माँ की जय हो’ के नारे लगा कर भव्य स्वागत किया l तत्पश्चात एसo एचo ओo पुलिस स्टेशन सुन्नी ने फूलों का गुलदस्ता भेंट करके दीदी जी का अभिनन्दन किया l उसके बाद पी डब्लू डी के सुपरिटेंडेनट भ्राता प्रेम शर्मा ने वहां एकत्रित 4 गाँव के लोगों सहित दीदी को पुष्प गुछ भेंट करके स्वागत किया l वहां से बेंड –बाजा, ढोल- नगाड़े तथा हिमाचली परंपरागत पहाड़ी नाटी शहनाई के साथ जोरदार स्वागत करते हुए सबसे आगे माताएं तथा कन्यायें सिर पर कलश उठा कर शोभा यात्रा के साथ दीदी का काफिला आगे बढ़ा l लगभग 200 मीटर की दूरी पर नगर पंचायत प्रधान भ्राता प्रदीप शर्मा तथा 5 गाँव के लोगों ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर दीदी का स्वागत किया l उससे आगे 150 मीटर की दूरी पर भ्राता सुनील चौहान, तहसीलदार सुन्नी तथा 12 गाँव के लोगों ने दीदी को पुष्प गुछ भेंट करके स्वागत किया l यह शोभा यात्रा जैसे 2 आगे बढती गई बाज़ार के दुकानदार तथा व्यपार मंडल के प्रधान भ्राता पवन कुमार ने बाज़ार के मध्य में फूल बरसा कर तथा गुलदस्ता भेंट करके दीदी का शानदार स्वागत किया l सबसे आगे ट्रेफिक पुलिस वाले यातायात को नियंत्रित करते हुए होमगार्ड के बेंड बजे और पहाड़ी बाध्य यंत्र बजाते हुए लगभग 200 मीटर आगे पंचायत प्रधान तथा अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने दीदी जी को फूलों के गुलदस्ते भेंट किये l जैसे ही काफिला आश्रम के गेट पर पहुंचा वहां से रेड कारपेट बिछा कर बड़े सम्मान से दीदी को फूल बरसाते हुए गुलाब वाशी करते हुए एक नन्ही बालिका नृत्य करते हुए आगे बढती गई l ओम शांति भवन के मैंन गेट पर भ्राता सुरेश चंदेल, पूर्व सांसद तथा भ्राता हीरा लाल विधायक ने पुष्प गुछ भेंट करके दीदी का जोरदार स्वागत किया l तत्पश्चात दो नन्ही कन्याओं ने दीदी की आरती उतारते हुए तिलक लगा कर गृह प्रवेश कराया l

दूसरे दिन ओम शांति भवन के हाल में ब्राह्मण परिवार के लिए एक विशाल स्नेह मिलन का आयोजन हुआ जिसमे लगभग एक हज़ार भाई बहनों ने भाग लिया l मधुवन से आए हुए सभी भाई बहनों का स्टेज पर तिलक, पुष्प गुछ, पट्टिका, माला और टोपी पहना क्रर तथा दीदी को और उनके साथ आई बहनों को स्थानीय पौषक धाटू पहना कर, चुन्नी औढा कर और हार पहना कर स्वागत किया गया l आए हुए सभी मधुबन निवासियों तथा सभा में उपस्थित भाई बहनों का भ्राता रेवा दास भाई ने शब्दों द्वारा जोरदार स्वागत किया l

मधुवन से आए भ्राता प्रकाश ने अपने संबोधन में सबका दिल जीत लिया और कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी l शांतिवन से आए श्रीनिवास भाई, डाo जैन, डाo मीता बहन और हिमाचल के पूर्व सांसद सुरेश चंदेल ने भी दो शब्दों में सबको खुशियों से भर दिया l मंच का सफल संचालन जालंधर से पधारे सुरेन्द्र भाई और अपरा [फिलौर] से राकेश भाई ने किया l अंत में दीदी ने सभी आई हुई टीचर बहनों को टोली और सौगात दी l कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी को ब्रह्मा भोजन परोसा गया