News

भ्राता शिव प्रताप शुक्ल, महामहिम राज्यपाल, हिमाचल प्रदेश को पवित्रता की सूचक राखी बांधी गयी

दिनांक 8 अगस्त 2025 को राजभवन शिमला में सुन्नी उप सेवा क्रेंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी शकुन्तला बहन ने भ्राता शिव प्रताप शुक्ल, महामहिम राज्यपाल हिमाचल प्रदेश को फूलों का गुलदस्ता भेंट करके औपचारिक भेंट की l 
इस अवसर पर वरिष्ठ राजयोगी भ्राता बीo केo रेवा दास भी उपस्थित रहे l सर्व प्रथम महामहिम राज्यपाल को भ्राता बीo केo रेवा दास ने मधुवन में होने जा रही 10 अक्तूबर से 12 अक्तूबर तक ग्लोबल सम्मिट का निमंत्रण दिया जिस पर उन्होंने विचार करके उतर देने की बात कही l तत्पश्चात उन्हें 5 अक्तूबर 2025 को सुन्नी में होने जा रहा राज्य स्तरीय वार्षिक अध्यात्मिक सम्मलेन में वतौर मुख्य अतिथि पधारने का निमंत्रण पत्र भी दिया जिसको उन्होंने मौखिक रूप से तत्काल स्वीकार किया l 
इससे पूर्व भी महामहिम राज्यपाल ने इस वार्षिक सम्मलेन में पधारने की सहमती प्रदान की थी लेकिन उस समय अचानक महामहिम राष्ट्रपति के शिमला प्रवास के कारण यह सम्मलेन स्थगित करना पड़ा था l उसके पश्चात् ब्रह्माकुमारी शकुन्तला बहन ने  राज्यपाल महोदय को तिलक दे कर पवित्रता की सूचक बाबा की राखी उनकी कलाई पर बांधी और मधुवन का प्रशाद भी भेंट किया l उसी समय राज्यपाल महोदय ने मिठाई का एक टुकड़ा अपने हाथों से एक नन्ही कुमारी हिमानी बहन के मुख में दिया जो उसके लिए  चिरकाल तक यादगार क्षण बन गया l उसके बाद ADC [पुलिस] तथा ADC [आर्मी ] दोनों को भी राखी बांधी गई तथा प्रेस सेक्टरी और निजी सहायक को भी राखी बांधी गई