News

सातवां राज्य स्तरीय आध्यात्मिक सम्मेलन – ओम शांति भवन, सुन्नी

सातवां राज्य स्तरीय आध्यात्मिक सम्मेलन – ओम शांति भवन, सुन्नी (हिमाचल प्रदेश) 🌸

📅 दिनांक: 5 अक्टूबर 2025

ब्रह्मा कुमारी शकुन्तला बहन की मधुर ईश्वरीय याद और सौजन्य से ओम शांति भवन, सुन्नी में भव्य रूप से आयोजित हुआ सातवां राज्य स्तरीय आध्यात्मिक सम्मेलन, जिसमें प्रदेशभर से लगभग 650 भाई-बहनों ने सहभागिता की।

✨ मुख्य आकर्षण:

  • मुख्य वक्ता:
    • ब्रह्माकुमारी सरला बहन, अध्यक्षा – कृषि एवं ग्रामीण विकास प्रभाग, मेहसाणा (गुजरात)
    • डॉ. प्रताप मिड्डा, अतिरिक्त महासचिव – ब्रह्माकुमारीज, डायरेक्टर – ग्लोबल हॉस्पिटल, माउंट आबू
    • वरिष्ठ राजयोगी भ्राता बी के प्रकाश, शांतिवन – जिनकी लौकिक-अलौकिक यात्रा की डायमंड व गोल्डन जुबली मनाई गई
  • मुख्य अतिथि:
    • भ्राता सुरेश चंदेल, पूर्व सांसद, भारतीय जनता पार्टी – हिमाचल प्रदेश
      (राज्यपाल की उपस्थिति पूर्व निर्धारित थी, लेकिन वे अपरिहार्य कारणों से उपस्थित नहीं हो सके।)
  • विशेष उपस्थिति:
    • भ्राता दिलू राम जी, एसएचओ – स्थानीय पुलिस स्टेशन, सुन्नी

🪔 कार्यक्रम की प्रमुख बातें:

  • भ्राता बी के रेवा दास (निदेशक – सुन्नी उपसेवा केंद्र) ने सभी का स्वागत किया।
  • दीप प्रज्वलन द्वारा आत्मिक जागृति का संदेश दिया गया।
  • डॉ. प्रताप द्वारा नशा मुक्ति पर जागरूकता: स्वास्थ्य पर प्रभाव व समाधान।
  • भ्राता बी के प्रकाश को फूलमालाएं, उपहार, व अभिनंदन – जुबली समारोह के उपलक्ष्य में।
  • भ्राता सुरेश चंदेल द्वारा नशा मुक्ति अभियान का ध्वज ब्रह्माकुमारी शकुन्तला बहन को सौंपा गया।
  • सभी को नशा त्यागने और समाज को इस दलदल से बाहर निकालने की शपथ दिलाई गई।