सुन्नी [शिमला] : गत दिन सुन्नी उप सेवा केंद्र का वार्षिक आध्यात्मिक उत्सव ओम शांति भवन के हाल मे बड़ी धूम-धाम से मनाया गया जिसमे भ्राता बंडारु दत्तात्रेय महामहिम राज्यपाल हिमाचल प्रदेश ने वतौर मुख्य अतिथि भाग लिया । उन्होने अपने उद्गार प्रकट करते हुये ब्रह्माकुमारी बहनो की भूरी2 प्रशंसा की और कहा की मन को शुद्ध व शक्तिशाली बनाना ही उत्कृष्ट मानवीय सेवा है जो काम ये बहने विश्व के 83 देशों मे गाँव2 मे जा कर रही है।
उन्होने आगे कहा कि ऐसी उत्कृष्ट सेवा के लिए ही संभवत: आज हम नवरात्रि पर कन्याओं की पूजा करते हैं जो इन्ही बहनो के द्वारा वर्तमान समय पर किए गए श्रेष्ठ कर्मो कि यादगार है । इस पुनीत अवसर पर उन्होने सुन्नी उप सेवा केंद्र की संचालिका ब्र0कु0 शकुंतला बहन को एक प्रशस्ति पत्र भेंट करके सम्मानित किया और उसके पश्चात जिन भाई-बहनो ने इस पुण्य कार्य मे ब्रह्माकुमारी बहन का तन मन धन तथा समय दे कर सहयोग दिया और इस ईश्वरीय पढ़ाई के चारों विषयों मे पूरे वर्ष 2018-19 मे अच्छे अंक प्राप्त किए, उन्हे भी एक2 प्रशस्ति पत्र दे कर 58 गाँव से पधारे सैंकड़ों लोगो की उपस्थिती मे सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम का महत्व तो उस समय और बढ़ गया जब मधुवन अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय से वरिष्ठ राजयोगी भ्राता बी0 के0 प्रकाश दादी काटेज, बी0 के0 रवि भाई अडियो विभाग, बी0के0 राकेश भाई फोटोग्राफी तथा बी0के0 नर सिंह भाई विडियो विभाग ने भी इस उत्सव मे अपनी उपस्थिती दर्ज की । भ्राता बी0के0 प्रकाश ने विशेष एक सुंदर माला मधुवन से आदरणीय दादी जानकी जी की ओर से महामहिम राज्यपाल को पहनाई और सभी को अपनी शुभकामनायें भी दी।
यही नहीं, इस उत्सव मे चार चाँद तो उस समय लग गए जब विशेष हैदराबाद से पधारी ब्र0कु0 अंजलि बहन वतौर मुख्य वक्ता मंच पर विराजमान हुई और उन्होने अपने उद्बोधन से सारी सभा को मंत्र मुग्ध कर दिया।