सुन्नी (शिमला) : गत दिन ब्रह्माकुमारीज़ उप सेवा केंद्र सुन्नी की संचालिका ब्र0कु0 शकुंतला बहन ने हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री भ्राता वीरेंद्र कंवर से शिमला मे लॉकडाउन के पश्चात पहली बार ओपचारिक भेंट करते हुये उन्हे ईश्वरीय सौगात एवं प्रसाद दिया और सुन्नी मे महाशिवरात्री पर्व पर आयोजित किए जा रहे आध्यात्मिक महासम्मेलन मे दिनांक 7 मार्च 2021 को वतौर मुख्य अतिथि पधारने का निमंत्रण दिया जो उन्होने सहर्ष स्वीकार करते हुये इसे अपना भाग्य बताया।
इसी के साथ जिला शिमला के पुलिक अधीक्षक भ्राता मोहित चावला आई0पी0एस0 को भी ईश्वरीय सौगात एवं प्रसाद भेंट करते हुये उन्हे भी महाशिवरात्री पर्व पर आध्यात्मिक सम्मेलन मे पधारने का निमंत्रण दिया जो उन्होने भी स्वीकार करते हुये आने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ ब्रह्माकुमार भ्राता रेवादास भी उपस्थित रहे ।