News

Sunni (Shimla)- पुलिस विभाग ने केंद्र संचालिका बी के शकुंतला बहन को किया सम्मानित

ब्रह्माकुमारीज परिसर सुन्नी में पुलिस विभाग की और से ब्रह्माकुमारी शकुंतला बहन संचालिका सेवा केंद्र सुन्नी को उनके द्वारा कॅरोना काल में पुलिस का मनोबल बढ़ाने के लिए की गई सेवाओ प्रति श्री मोहित चावला आई0पी0एस0 पुलिस अधीक्षक शिमला द्वारा एक प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
 
इस अवसर पर उनके साथ श्री मंगत राम वर्मा डी0एस0पी0 तथा श्री कर्म चंद ठाकूर एस0एच0ओ0 पुलिस स्टेशन सुन्नी और अन्य पुलिस के जवान तथा स्थानीय गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। श्री मोहित चावला को फेम इंडिया मैगजीन एशिया पोस्ट द्वारा हाल ही में कराये गए एवं एक सर्वे में देश के प्रथम 50 लोकप्रिय पुलिस कप्तानों मे शामिल किये जाने पर ब्रह्माकुमारी शकुंतला बहन ने पुलिस कप्तान को बधाई दी और संस्था की ओर से उन्हें बी के रेवादास भाई ने शाल ओढा कर तथा ईश्वरीय सौगात दे कर सम्मानित किया.