News

Sunni (Shimla)- हिमाचल प्रदेश के नवनियुक्त राज्यपाल भ्राता राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर जी का अभिनन्दन- Felicitation of New Governor of Himachal Pradesh

सुन्नी शिमला : दिनांक 6 जुलाई 2021 को नवनियुक्त महामहिम राज्यपाल हिमाचल प्रदेश भ्राता राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर का राज भवन शिमला मे ब्रह्माकुमारी शकुंतला बहन एवं वरिष्ठ राजयोगी भ्राता बी० के० रेवा दास ने पहले पुष्पगुछ भेंट करके स्वागत किया और तत्पश्चात उन्हे ईश्वरीय सौगात तथा प्रसाद भी वितरित किया ।
महामहिम राज्यपाल के साथ इस ओपचारिक भेंट मे उन्हे संस्था द्वारा की जा रही ईश्वरीय सेवाओं के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गई और उन्हे सुन्नी मे आयोजित किए जा रहे तृतीय वार्षिक आध्यात्मिक सम्मेलन मे वतौर मुख्य अतिथि आने का न्योता भी दिया जिसे महामहिम ने तुरंत बड़ी खुशी से स्वीकार भी किया। उन्होंने संस्था द्वारा की जा रही मानवीय सेवाओं के लिए भूरी२ प्रशंसा भी की।
इस अवसर पर भ्राता गौरव ADC, भ्राता जयंत शर्मा प्रैस सेक्ट्री, प्राइवेट सेक्ट्री, चीफ़ सेक्युर्टी ऑफिसर तथा राजभवन के अन्य स्टाफ को भी प्रशाद एवं साहित्य दिया गया।
संबन्धित फोटोग्राफ संलग्न हैं ।