सुन्नी (शिमला)- इस प्रोग्राम में हिमाचल प्रदेश के गवर्नर को आना था अचानक एक दिन पहले उनको गोवा जाना पड़ा तो उन्होंने राजभवन से हमें तृतीय वार्षिक उत्सव की बधाई संदेश दिया है जिसकी कॉपी में आपको साथ में भेज रहा हूं।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर प्रमोद शर्मा, प्रदेश भाजपा कार्यकारी सदस्य एवं बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के सह संयोजक पधारे, साथ मे अहमदाबाद गुजरात से नेहा बहन मुख्य वक्ता के रूप में सभा को संबोधित किया।
माउंट आबू से वरिष्ट राजयोगी बीके प्रकाशभाई, भ्राता गोपिभाई, सुन्नी उप सेवा केंद्र की बीके शकुंतला बहन और मंच संचालन बीके राकेश भाई और साथ में शिमला से रजनी बहन और अपरा फिलोर से ज्योति बहन, अहमदाबाद से नंदा बहन ओर जालंधर से तृप्ताबहन, मनीषा बहन ने अपनी उपस्थिति दर्ज की, यह प्रोग्राम बहुत ही अच्छा रहा इस प्रोग्राम में 700 भाई बहनों ने भाग लिया जिसका सेवा समाचार, गवर्नर का पत्र और फोटो आपको भेज रहे हैं।